प्रियंका गांधी का केंद्र पर निशाना, बोली-कृषि कानून पर किसानों का दर्द नहीं सुन रही सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार किसानों का दर्द नहीं सुन रही तथा उत्तर प्रदेश में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से बहुत कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब MSP की गारंटी खत्म हो जाएगी तो क्या स्थिति होगी?

 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार किसानों का हक मारने वाले विधेयकों पर सरकारी खाट सम्मेलन तो कर रही है लेकिन किसानों का दर्द नहीं सुन रही। उप्र में लगभग सभी जगहों पर किसान अपना धान 1868 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी से 800 रुपये कम 1000-1100 रुपए प्रति क्विंटल पर बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल किया कि ऐसा तब है, जब एमएसपी की गारंटी है। सोचिए जब MSP की गारंटी खत्म हो जाएगी तब क्या होगा?''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News