राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- युवाओं को बेरोजगार बना कर देश का भविष्य उजाड़ रही सरकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर करोड़ों परिवारों की आस तोड़ रही है और देश के भविष्य को उजाड़ रही हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया 'सवाल मत पूछो, आवाज़ मत उठाओ, शांतिपूर्ण प्रदर्शन मत करो, नए भारत में हक मांगने पर होगी गिरफ़्तारी। युवाओं को बेरोज़गार बना कर, करोड़ों परिवारों की आस तोड़ कर, देश का भविष्य उजाड़ रही है ये तानाशाह सरकार।'
 

इसके साथ ही,उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी के लिए 2018 में परीक्षा पास किए अभ्यर्थी न्याय की मांग करते हुए नागपुर से पदयात्रा कर 46वें दिन आगरा पहुंचे जहां उन्हें चार बसों में ठूंसकर विभिन्न जिलों में छोड़ा गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम को युवाओं के साथ अन्याय बताया और कहा मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है और वह देश के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। यह न्याय की मांग कर रहे युवाओं के साथ अन्याय है और सरकार को बताना चाहिए कि इन अभ्यर्थियों का जुर्म क्या है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News