खतरनाक ऑनलाइन गेम के मामले में कानून लाने पर विचार कर रही सरकार: नरोत्तम मिश्रा

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि बच्चों के जीवन के लिए खतरनाक माने जाने वाली ‘‘ऑनलाइन गेम्स‘ 'के मामले में शीघ्र ही कानून लाया जाएगा। मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘छतरपुर में ऑनलाइन गेम ‘‘फ्री फायर‘' के कारण बच्चे की जान जाने की घटना दुखद है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे गेम बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई के लिए विधि विभाग के अफसरों से राय मशविरा कर रहा हूं। जल्द इन्हें कानून के दायरे में लाकर कारर्वाई करेंगे।‘

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि साइबर क्राइम को लेकर भी राज्य पुलिस पूरी तरह चौकस है। पुलिस ने इस तरह के अपराधों में लिप्त कई गिरोहों का खुलासा कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इन अपराधों को अंजाम देने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News