स्वास्थ्य मंत्री बोले- विदेश से आए 14 लाख लोगों पर सरकार की नजर, घर से न निकलें बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 32 राज्यों में कई को लॉकडाउन कर दिया गया है या फिर कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। देश में अब तक कोरोना के अब तक 525 मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों में ज्यादातर वहीं लोग हैं जो विदेशों से आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि 14 लाख लोग विदेशों से आए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के आइसोलेशन वार्ड में अभी 8 हजार लोग एडमिट हैं और कईयों को उनको घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन 14 लाख लोगों पर हमारी पूरी नजर है। साथ ही उन्होंने आज उन्होंने कोरोना में दिन-रात डटे डॉक्टरों और नर्सों से भी बात की और उनकी हौसलाअफजाई की।

 

 डॉेक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है इसलिए लोग घरों में ही रहें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र सभी संभावित कोरोना वायरस रोगियों पर नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि आज सामुदायिक निगरानी के माध्यम से देश में 1,87,000 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है, हम सभी संदिग्धों पर भी नजर रख रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार लोगों से घरों में ही बंद रने की अपील कर चुके हैं। रविवार को उन्होंने जनता कर्फ्यू की अपील की थी जिसे पूरे देश ने समर्थन दिया था और मंगलवार को एक बार फिर से पीएम मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News