दिल्ली पुलिस समेत कई सरकारी विभागों ने नहीं चुकाया पानी का बिल, 6811 करोड़ रुपए का बकाया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने मंगलवार को बताया कि विभाग ने रेलवे, दिल्ली पुलिस और नगर निगमों सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों को नोटिस जारी कर उनसे 30 दिनों के भीतर, पानी का 6,811 करोड़ रुपए का बकाया बिल चुकाने को कहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चड्ढा ने कहा कि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और दिल्ली विकास प्राधिकरण को भी 1 से 15 सितंबर के बीच नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से अर्थव्यवस्था पर बहुत खराब असर पड़ा है और पूरे देश की सरकारें वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही हैं।

 

चड्ढा ने कहा कि आवश्यक है कि यह बकाया बिल चुकाए जाएं ताकि दिल्ली जल बोर्ड अपनी वित्तीय चुनौतियों से निपट सके। चड्ढा ने दावा किया कि रेलवे पर दिल्ली जल बोर्ड का 3,283 करोड़ रुपए बकाया है....दिल्ली पुलिस को 614 करोड़ रुपए चुकाने हैं, जबकि CPWD पर भी 190 करोड़ रुपए बकाया है। जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘डीडीए पर 128 करोड़ रुपए, पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 49 करोड़ रुपए, उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 2,466 करोड़ रुपए, और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 81 करोड़ रुपए बकाया हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News