ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोविड की बूस्टर खुराक पर विचार कर रही सरकार

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 10:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार के वैज्ञानिक समूह कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर विचार कर रहे हैं और वे भारत के साथ ही दुनिया भर के सभी आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि बूस्टर खुराक के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक कोविड कामकाजी समूह है जिसने इस संबंध में कई बार चर्चा की है। उन्होंने कहा, "... विचार-विमर्श चल रहा है और हम दुनिया भर के साथ ही भारत के सभी वैज्ञानिक आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। हम विचार-विमर्श कर रहे हैं और अपनी नीति तैयार कर रहे हैं।"

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में स्थिति को स्पष्ट किया है कि अतिरिक्त खुराक के समय और टीकाकरण की उम्र कम करने के संबंध में विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। भूषण ने कहा, "इसलिए हमारा रुख वही है। और जब हम विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य कहते हैं, तो मैंने विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के कुछ पहलुओं का उल्लेख किया था। एक पहलू एंटीबॉडी और उनके व्यवहार से संबंधित है। दूसरा पहलू ‘टी-कोशिकाओं' और उनके व्यवहार से संबंधित है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News