मादक पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: शाह

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 01:24 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि उनका मंत्रालय देश में मादक पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति के विरुद्ध कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

‘मादक पदार्थ, चुनौतियां और नियमन' विषय पर गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान केवल पांच अभियानों में 12,142 करोड़ रुपए मूल्य के 17,20,574 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए। 

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ड्रग्स-रोधी एजेंसियों के सामने कुछ चुनौतियां हैं, क्योंकि भारत दुनिया के सर्वाधिक अफीम उत्पादक क्षेत्र में शामिल है जिसे “गोल्डन क्रिसेंट” कहा जाता है। इस क्षेत्र में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान भी शामिल है। उन्होंने कहा, “मादक पदार्थों की आपूर्ति और तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए गृह मंत्रालय प्रतिबद्ध है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News