मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, पहली तिमाही में रिकॉर्ड 20.1% GDP ग्रोथ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 06:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय अर्थव्यवस्था की गाड़ी फिर पटरी पर लौट आई है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में शानदार जीडीपी के आंकड़े सामने आए हैं। कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार के लिए पहली बार जीडीपी के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है।

दरअसल केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी नतीजे जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है। जबकि पिछले साल पहली तिमाही में निगेटिव 23.9 फीसदी ग्रोथ रेट थी। GDP किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे सटीक पैमाना है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मंगलवार को सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) की विकास दर को जारी करते हुए कहा कि यह अबतक की सबसे बेहतर तिमाही वृद्धि दर है।भारत की जीडीपी इससे पूर्व की तिमाही (Q4FY21) में 1.6 प्रति‍शत बढ़ी थी। एक साल पहले समान तिमाही में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए राष्‍ट्रीय लॉकडाउन की वजह से जीडीपी में 24.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

सांख्यिकी एवं योजना क्रियान्‍वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक स्थिर (2011-12) मूल्‍य पर वित्‍त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी का आकार 32.38 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है। वित्‍त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी का आकार 26.95 लाख करोड़ रुपये था। इस प्रकार जीडीपी में 20.1 प्रतिशत की वृद्धि झलकती है। 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News