माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, भक्तों के लिए खुली प्राकृतिक गुफा

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वैष्णो देवी मंदिर की पुरानी एवं प्राकृतिक गुफा को मकर सक्रांति के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था और तब से काफी संख्या में लोग माता के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं ने covid-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करते हुए पूजा अर्चना की।

 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रमेश कुमार ने कहा कि आमतौर पर श्रद्धालुओं को प्राकृतिक गुफा से होकर माता के दर्शन की अनुमति तब दी जाती है, जब श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की संख्या 10,000 से कम होती है। उन्होंने बताया कि गुफा मंदिर की यात्रा सुगमता से चल रही है और 2021 में अब तक 5.17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News