स्वर्णिम हिम महोत्सव एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम 14 नवंबर 2021

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 07:01 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश और प्रदेश के बाहर स्वर्णिम हिम महोत्सव कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। इसी के अंतर्गत राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन में स्वर्णिम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर में रह रहे सैकड़ों हिमाचलियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बाल दिवस के मौके पर आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में करीब 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता को दस वर्ष से कम, 10-18 वर्ष और 18 वर्ष से ज्यादा की तीन श्रेणियों में बांटा गया था। इस हिमाचली मिलन कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुए। बच्चों ने कविताएं, कहानियां और पहाड़ी गीत सुनाकर समारोह में चार चांद लगाए।PunjabKesari

स्वर्णिम हिम महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्वर्णिम चित्रकला प्रतियोगिता में स्पेशल ओलंपिक्स भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ मल्लिका नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। अपने संबोधन में उन्होंने पिछले 50 वर्षों में हिमाचल प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले सभी बड़ी हस्तियों को याद किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता और पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार से लेकर शांता कुमार, वीरभद्र सिंह, ठाकुर रामलाल, प्रेम कुमार धूमल और वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक सभी का योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने बाबा कांशीराम समेत प्रदेश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि ईमानदार और मेहनतकश हिमाचल वासियों की वर्षों की मेहनत और खून-पसीने से ही हिमाचल प्रदेश का वर्तमान स्वरूप संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है और हिमाचली देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।PunjabKesari

कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित कला अकादमी के वाइस चेयरमैन प्रोफेसर डॉ नंद लाल ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की भरमार है और उन्हें निखारने के साथ ही देश-विदेश के स्तर पर मंच उपलब्ध कराने की जरूरत है। इस अवसर पर हिमाचल भवन मंडी हाउस के आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला और डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर हिमाचल भवन के रेजिडेंट कमिश्नर सुशील कुमार सिंगला ने कहा कि हिमाचल सरकार हिमाचली संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रयासरत है और इसके तहत हिमाचल भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में स्वर्णिम हिम महोत्सव के मुख्य संयोजक के आर वर्मा, संयोजक सुभाष कटवाल, सुरेंद्र नाथ शर्मा, डॉ मोहिंद्र पॉल, विवेक भारती समेत आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार शर्मा ने मंच का संचालन किया।

स्वर्णिम हिम महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली एनसीआर में हिमाचलियों द्वारा हिमाचल वासियों के लिए यह पहला कार्यक्रम था। इस तरह के तीन और बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। स्वर्णिम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल  सोशल बाडीज़ फेडरेशन (रजि.) दिल्ली, दिल्ली एनसीआर की हिमाचली सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। यह पहली बार है जब दिल्ली एनसीआर में पंजीकृत सभी 36 से ज्यादा हिमाचली संस्थाएं और सभाएं एक मंच पर एकत्रित हुई हैं और संयुक्त रूप से स्वर्णिम हिम महोत्सव में शिरकत कर रही हैं। स्वर्णिम हिम महोत्सव के अंतर्गत आगामी 5 दिसंबर को स्वर्णिम हिमाचल मैराथन, 26 दिसंबर को हिमाचल ज्ञान गोष्ठी और 16 जनवरी 2022 को रक्तदान शिविर एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में दिल्ली एनसीआर में रह रहे हिमाचल मूल के बच्चे, महिलाएं, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News