अंडरगारमेंट्स और सैनिटरी पैड में छिपाकर महिला लाई गोल्ड, मंगलुरु हवाईअड्डे पर 1.36 करोड़ रुपए का सोना जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (MIA) के सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों के पास से 1.36 करोड़ रुपए कीमत का 2.468 किलोग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग ने इसकी जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, तस्करी के प्रयास के अलग-अलग दो मामलों में ये सोने की बरामदगी की गई है। इसमें कहा गया है कि दोनों मामलों में यात्री दुबई से यहां पहुंचे थे।

 

बयान में कहा गया है कि पहले मामले में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने 86.89 लाख रुपए कीमत के 1.684 किलोग्राम 24 कैरेट शुद्धता वाला सेना जब्त किया । इसके अनुसार दुबई से आई महिला यात्री ने अंडरगारमेंट्स और सैनिटरी पैड में इन्हें छिपाया था। बयान में कहा गया है कि एक अन्य मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आने वाले एक यात्री के पास से 49.74 लाख रुपए कीमत का 24 कैरेट शुद्धता वाला 964 ग्राम सोना जब्त किया। इसमें कहा गया है कि पाउडर के रूप में शरीर में छिपाकर सोने की तस्करी करने का प्रयास किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News