मेडिकल इमरजेंसी के कारण गोएयर विमान का रूट डायवर्ट, कराची एयरपोर्ट पर हुआ लैंड

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 05:17 AM (IST)

कराचीः रियाद से दिल्ली आ रहे गोएयर विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अचानक कराची एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा। अधिकारी के अनुसार एक विमान सवार की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी जिससे विमान का रूट डायवर्ट करना पड़ा। अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।       


PunjabKesari
गौरतलब है इसी महीने 8 नवंबर को रियाद से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, हाइड्रोलिक रिसाव के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के किसी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया था कि हाइड्रोलिक रिसाव के बाद इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ET690, जो कि रियाद से बेंगलुरु जा रही थी, की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हाइड्रोलिक रिसाव होने के कारण ये फैसला लिया गया।


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News