वैक्सीन ले चुके लोगों को गोवा आने के लिए जरूरी नहीं है कोविड नेगेटिव रिपोर्ट: मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा आने वाले जिन लोगों ने कोरोना की दोनों खुराकें ले ली हैं उन्हें अब यहां एंट्री करते समय कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की जरूरत नहीं है। यह ऐलान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की ओर से किया गया है। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सावंत ने बताया है कि गोवा में संक्रमण दर 6 फीसद है वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराकें ले ली हैं और अगर उनके पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट है तो उन्हें गोवा में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। यह नियम सभी पर लागू होगा फिर चाहे कोई यहां घूमने आए या फिर बिजनेस परपज़ के लिए आए।

गोवा के बड़े रेलवे स्टेशनों पर टेस्टिंग सुविधाओं का किया जाएगा इंतजाम

मुख्यमंत्री सावंत ने बताया है कि प्राइवेट पैथ लैब से बातचीत की जा रही है ताकि गोवा के बड़े रेलवे स्टेशनों पर टेस्टिंग सुविधाओं का इंतजाम किया जा सके। प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने भी हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर बताया था कि राज्य मुख्यमंत्री सावंत के साथ मिलकर वे लगातार हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पड़ोसी राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के सामने आने के बाद सीमा पर सख्ती बरती जा रही है। फिलहाल गोवा में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News