गोवा में लगाया गया 15 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना वायरस के चार लाख मामले सामने आ रहे हैं, जोकि चिंताजनक हैं। हालात यह हो गए हैं कि देश के छोटे राज्य गोवा में भी कोरोना वायरस तेजी से फैलने लग गया है। इसी बात पर ध्यान देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। रविवार यानी कि आज से कोरोना कर्फ्यू शुरू हो जाएगा जोकि 23 मई तक जारी रहेगा।

जानें क्या खुला रहेगा

कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेडिकल की दुकानें, ग्रॉसरी शॉप, स्टैंडअलोन शराब की दुकानें, अस्पताल और मेडिकल सुविधाएं, बैंक, इंश्योरेंस, कस्टम क्लीयरेंस और एटीएम यह सब सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेगा।

जानें क्या रहेगा बंद

कोविड कर्फ्यू के दौरान कसीनो, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बार, रेस्त्रां, ऑडिटोरियम, कम्यूनिटी हॉल, क्रूज, वाटरपार्क सब बंद रहेंगे। इसके अलावा जिम, पार्लर, सैलून, सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थान और बाजार बंद रखने के कड़े आदेश दिए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News