पर्यटकों के लिए फिर खुल गए गोवा के दरवाजे, बस इन बातों का रखना होगा ख्याल

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 3 महीने से पर्यटकों के लिए बंद गोवा एक बार फिर अपने दरवाजे खोलने जा रहा है। राज्य के के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान करते हुए कहा कि गोवा को पर्यटकों के लिए फिर से खोला जा रहा है। 

PunjabKesari

सावंत ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि गोवा पर्यटकों के लिए फिर से खुल रहा है। पर्यटन राज्य के सबसे बड़े उद्योगों में से है और यह हमारी अर्थव्यस्था की रीढ़ है। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनलॉक के इस चरण में हम उच्च स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू कर रहे हैं। 

PunjabKesari

सीएम ने लिखा कि आइए, इस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर काम करें तथा हजारों गोवावासियों की आजीविका बहाल करें। हालांकि उन्होंने पर्यटकों को राज्य में पर्यटन के दौरान दिशानिर्देशोंब और नियमों का पालन करने को कहा। गोवा में कोविड-19 महामारी के कारण करीब साढ़े तीन महीने के अंतराल के बाद पर्यटन उद्योग को फिर से खोला जा रहा है। यहां कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News