अपराध से निपटना और देश की रक्षा करना चाहती हैं युवतियां, एसपीओ भर्ती दौड़ में दौड़ी लड़कियां

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 09:51 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) :  आम तौर पर फ्रंट लाइन में रहने वाले पुरुषों के मुकाबले में अब लड़कियां भी सामने आ रही हैं। यह किसी प्राइवेट सेक्टर की फील्ड नहीं बल्कि देश की रक्षा को लेकर सुरक्षाबलों की फील्ड में आगे आई हैं, जिसमें युवतियां उत्साह के साथ जममू कश्मीर पुलिस की एस.पी.ओ. की भर्ती में भाग लेने के लिए आ रही हैं। केंद्र सरकार के प्रयासों से जिला पुलिस द्वारा सीमांत युवाओं के लिए एस.पी.ओ. की भर्ती करवाई जा रही है। जिसमें से कुल 2800 के करीब आवेदन आए हैं जिन आवेदनों में चार सौ से ज्यादा आवेदन युवतियों के हैं।

 

जिला स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित एस.पी.ओ. की भर्ती में चार सौ से अधिक युवतियों ने दौड़ लगाकर देश सेवा और अपराध से निपटने के लिए आगे बढऩे की हिम्मत दिखाई है। अतिरिक्त जिला पुलिस प्रमुख रमनीश गुप्ता ने बताया कि एस.पी.ओ. की भर्ती विशेषकर सीमांत युवाओं के लिए है जिसमें युवतियां भी उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। वहीं, भर्ती में भाग लेनी आई पिंकी देवी, वीना ने बताया कि वे सीमांत क्षेत्र के वासी है और उन्हें उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया के बाद उन्हें देश सेवा और अपराधियों से निपटने का मौका मिलेगा। बता दें कि स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में दौड़ सहित अन्य ग्राउंड संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News