दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर भड़के गंभीर, कहा- दो महीने में बदल गए 'आप'

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला लिया है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि ये आप का बेजोड़ अर्थशास्त्र है।

PunjabKesari

गौतम गंभीर ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि चुनाव से पहले ‘सबकुछ मुफ्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है...2 महीने बाद दोगुना टैक्स लेंगे, तन्ख्वाह के भी पैसे नहीं हैं। ये है आप का बेजोड़ अर्थशास्त्र’। उन्होंने केजरीवाल सरकार के पिछले बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले कहा था कि सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन अब पैसों की पूर्ति के लिए टैक्स बढ़ा दिया गया है।

 

दरअसल कोरोना वायरस संकट की वजह से बीते करीब 40 दिनों से सबकुछ लॉकडाउन है, ऐसे में सरकार को राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि सरकार का अप्रैल का रेवेन्यू 3500 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये ही रह गया है। साफ है कि सरकार की कमाई पर पड़े असर का बोझ अब आम जनता पर भी पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News