गांधरबल डिग्री कालेज को मिला है व्यापक अपग्रेड

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 12:09 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार ने गांधरबल डिग्री कालेज में नई सुविधाओं की बौछार कर दी है। कालेज को पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है। गांधरबल के उपायुक्त शफकत इकबाल ने बताया कि निर्माण के साथ ही कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। आडिटोरियम, नये क्लास रूम, आधुनिक लाइब्रेरी, कान्फ्रेंस हाल, कल्चरल हाल और एक डिबेट हाल भी बनाया जा रहा है। 


उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा को बूसट करने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं। हाल ही में केन्द्र सरकार ने इस संदर्भ में फंड दिये थे। उन्होंने कहा कि पहले काफी सारी समस्याएं पेश आ रहीं थी पर अब ऐसा नहीं होगा। इकबाल ने कहा, कालेज के छात्रों को काफी परेशानी होती थी क्योंकि उनके पास मुल सुविधाएं नहीं थीं। कुछ बड़े कार्यक्रम करने के लिए हाल नहीं थे। छात्रों के लिए भी पर्याप्त कमरे नहीं थे पर अब नई सुविधाएं मिलेंगी। कालेज में अब सौ नये छात्र भी समा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैक टू विपेज कार्यक्रम से लोग खुश हैं। इस कार्यक्रम के तहत गांवों की परेशानियों की रिपोर्ट दी गई थी और उस पर काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि कालेज के काम की प्रक्रिया पिछले वर्ष शुरू हो गई थी पर राजनीतिक हलचल और कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हो रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News