कोरोना और ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए BJP वर्चुअल चुनावी रैली करने को तैयार- चुनाव प्रभारी गजेंद्र‍ सिंह शेखावत

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने एक बार फिर से कहर बरसाना शुरू कर दिया है। इस बीच होने वाले चुनावों को देखते हुए कोरोना को लेकर और चिंता बढ़ गई है। ऐसे में बीजेपी के पंजाब के चुनाव प्रभारी गजेंद्र‍ सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्चुअल चुनावी रैलियों के लिए तैयार है और पार्टी चुनाव के मद्देनजर जारी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करेगी।
 

 शेखावत ने कहा कि चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव और विशेषज्ञों के साथ देश की महामारी की स्थिति पर बातचीत कर रहा है। चुनाव आयोग चुनावी रैलियों पर फैसला करेगा और हम दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। 
 

शेखावत ने कहा कि बीजेपी किसी भी परिस्थितियों में काम करनेवाली पार्टी है।  हमने पश्चिम बंगाल चुनावों के दौरान वर्चुअल चुनावी रैलियां की थीं। COVID महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान, दुनिया भर के राजनीतिक दल हाइबरनेशन में चले गए। लेकिन बीजेपी अभी भी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए बूथ स्तर पर सक्रिय थी। बीजेपी किसी भी परिस्थिति में काम कर सकती है।
 

गौरतलब है कि 2022 में गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News