दिल्ली की भीड़ पर गडकरी गंभीर

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में भीड़ को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने भीड़  को काम करने के लिये 31,930 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाएं तैयार कीं। इसमें द्वारका एक्सप्रैसवे के विकास के लिए 6,000 करोड़ रुपए की परियोजना शामिल है।

गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार का दृष्टिकोण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) में बिना किसी रुकावट के यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ वाहन प्रदूषण में कमी लाना है। ये परियोजनाएं उसी के अनुरूप हैं। इनमें से कुछ पर तेजी से काम जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीड़ का भार तथा बड़ी समस्या बन चुके वाहन प्रदूषण में कमी लाने के लिए 31,930 करोड़ रुपए मूल्य की परियोजनाओं पर काम शुरू किया है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News