नए साल पर बढ़ने लगी भक्तों की भीड़, आज से 4 जनवरी तक अब बेरिकेट्स से होंगे महाकाल के दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए बुधवार यानि कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक मंदिर के नन्दी हॉल में प्रवेश वर्जित रहेगा और बेरिकेटिंग से महाकालेश्वर के दर्शन होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दरअसल नए साल की पूर्व से महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 और 31 दिसंबर तथा 1 और 2 जनवरी को दर्शनार्थियों को बेरिकेट्स से दर्शन करवाए जाएंगे।

 

दर्शनार्थियों का नन्दी हॉल में प्रवेश वर्जित रहेगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति आशीष सिंह ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के इस निर्णय का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था जारी रखते हुए प्रत्येक दो घंटे के स्लॉट में 3500 दर्शनार्थी बुकिंग करा सकेंगे। दर्शन व्यवस्था का समय सुबह 6 से रात 10 बजे तक करने का निर्णय लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News