सीमा सुरक्षा बल ने सीमावर्ती गांव सुचेतगढ़ में नि:शुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 04:29 PM (IST)

साम्बा : सीमा सुरक्षा बल की 48वीं वाहिनी द्वारा सुचेतगढ़ गांव में एक जांच शिविर का आयोजन किया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लगाए गए इस कैंप का उद््घाटन वाहिनी के कमांडैंट भवानी सिंह राठोड द्वारा किया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों लोगों की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाईयां बांटी गई और इसके साथ-साथ-कोविड 19 से बचाव की जानकारी देकर उन्हें मास्क पहनने व सैनीटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल ने हैंड सैनीटाइजर व मास्क भी वितरित किए। नि:शुल्क जांच शिविर में डा. रेखा, डा. जी.एस. सूदन, उप-समादेष्टा प्रताप सिंह नेगी, सहायक समादेष्टा सईद हुसैन, एस.एस. हंसदा, भागवत सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News