फ्रांस ने G-7 समिट के लिए भारत को दिया न्यौता

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 10:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः फ्रांस के भारत में राजदूत अलेक्स अंद्रे जिएगलेर ने इस साल होने वाले G-7 समिट के लिए भारत को आमंत्रित किया है। इसका आयोजन फ्रांस के बैरित्ज शहर में 24 से 26 अगस्त के बीच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्रांस G-7 ग्रुप देशों मेजबानी करेगा और हम भारत को इसके लिए आमंत्रित करते हैं। इस ग्रुप में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं।

जिएगलेर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2005 में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर ने भी भारत को G-7  समिट में आमंत्रित किया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसमें शिरकत की थी। बता दें कि G-7 समिट में अर्थव्यवस्था और ग्लोबल मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News