जम्मू में 15 किलो गांजा के साथ चार लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 01:49 PM (IST)

जम्मू:  जम्मू कश्मीर पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक टास्क फोर्स ने मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 किलो गांजा बरामद किया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर्राज्यीय तस्करों का एक समूह बड़ी तादाद में गांजे की यह खेप एक वाहन में लेकर कश्मीर से महाराष्ट्र जा रहे हैं । इसके बाद मादक पदार्थ निरोधक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के जवान सक्रिय हो गए और विभिन्न स्थानों पर चेक नाका लगाया ।उन्होंने बताया कि जम्मू के सिधरा में एक वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी तो वाहन में बनाये गये एक विशेष स्थान में छिपा कर रखे गये 15 किलो गांजा बरामद किया गया ।

 

उन्होंने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया और इसमें बैठीं दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान दीपक, गिरीश कुमार, तमन्ना एवं आसेन लता के रूप में की गयी है । ये लोग उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि एएनटीएफ पुलिस थाने में इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।

पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बड़ी बरामदगी है । इससे पहले कुलगाम के मीर बाजार से 30 किलो गांजा बरामद किया गया था ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News