तमिलनाडु में पटाखा इकाई में हुआ विस्फोट, चार लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सत्तूर के पास विजयकारिसलकुलम में रसायनों को मिलाते समय यह विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि पटाखा बनाने में 15 से अधिक लोग लगे थे। उन्होंने बताया कि कारखाने का मालिक भी रसायनों को मिलाने के काम में लगा था और इस घटना में उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में वे लोग काम कर रहे थे, वह धमाके के परिणामस्वरूप गिर गया।

हादसे में घायल हुये तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने धमाके में हुयी मौत पर शोक जताया है और पीड़ितों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की राहत देने की घोषणा की। उन्होंने चेन्नई में एक बयान में कहा कि घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News