घाटी में लाए जा रहे थे 40 लाख रुपए, हवाई अड्डे पर हुई 4 कश्मीरी व्यक्तियों की गिरफ्तारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सेना की खुफिया इकाई और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सहायता से चार कश्मीरी व्यक्तियों को देश में गैरकानूनी रूप से चालीस लाख रुपए लाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

PunjabKesari

अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस पैसे का उपयोग कश्मीर घाटी में किए जाने की संभावना थी। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा पहली बार जब्त की गयी है। आरोपियों को मंगलवार को जेद्दा से लौटने के बाद हवाई अड्डे पर पकड़ा गया।

PunjabKesari

अधिकारियों के अनुसार उनके पास से 39.14 लाख रुपए जब्त किए गए। इस आपरेशन को सेना के खुफिया विभाग और सीआईएसएफ की सहायता से अंजाम दिया गया। एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा इतनी बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा पहली बार जब्त की गई है। आरोपी जम्मू जाने वाले थे लेकिन उन्हें विमान में बैठने से पहले ही पकड़ लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News