कोरोना संक्रमित बंगाल के पूर्व CM भट्टाचार्य की बिगड़ी हालत, अचानक ऑक्सीजन लेवल हुआ कम

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क:   कोरोना वायरस से संक्रमित, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव की हालत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हे  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दक्षिण कोलकाता के निजी अस्पताल वुडलैंड में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया। 

PunjabKesari
तुरंत अस्पताल में कराया गया भर्ती
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री का ऑक्सीजन स्तर अचानक गिरकर 88 हो गया,  उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बुद्धदेव की पत्नी मीरा भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थी, उनका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari
ही पृथक-वास में रह थे  भट्टाचार्य
77 वर्षीय भट्टाचार्य पहले घर पर ही पृथक-वास में रह रहे थे। उन्हें ‘ क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज’ (फेफड़ों के कई रोग) हैं और कुछ चिकित्सकीय जांच कराने के लिए उन्हें अस्पताल जाने को कहा था लेकिन वह तैयार नहीं हुए थे। बता दें कि सीपीएम ( CPM ) के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News