पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभू रविवार को ट्विटर पर हुए ट्रेंड, जानें क्या है वजह?
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 12:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुरेश प्रभू रविवार को अचानक सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। इसके पीछे की वजह जानने से हम आपको सुरेश प्रभू के बारे में बताते हैं। सुरेश प्रभु अटल बिहारी वाजपेयी और मोदी सरकार के पहली कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। सुरेश प्रभू को साल 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद रेल मंत्री का प्रभार सौंपा गया था। रेल मंत्रालय मिलने के बाद सुरेश प्रभू एक्शन में दिए और कई ऐसे फैसले लिए, जिसके बाद उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा।
सुरेश प्रभू ने रेलवे में बदलाव की शुरूआत की। ट्विट के जरिए यात्रियों को सीधे मदद पहुंचाने का काम उन्हीं के कार्यकाल में शुरू हुआ। तब एक ट्वीट के जरिए यात्रियों को सीधे मिलने लगी थी। लेकिन साल 2016-17 के बीच एक के बाद एक हुए कई रेल हादसों के बाद उनसे मंत्रालय वापस ले लिया गया और पीयूष गोयल को यह मंत्रालय सौंप दिया गया। प्रभू को फिर वाणिज्य मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया। मौजूदा समय में वह राज्यसभा के सांसद हैं।
रविवार को क्यों हुए ट्रेंड
दरअसल, सुरेश प्रभू ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। इस फोटों में वह अपने आवास पर एक कुर्सी पर टीशर्ट और लुंगी में बैठे हैं। हाथ में कॉफी का मग है और घुटनों पर लेपटॉप रखा है और अपने काम में व्यस्त हैं। सुरेश प्रभू की सादगी को देखकर लोग ट्विटर पर उनकी तारीफ करने लगे। जिसके जवाब में उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा।
रेलवे में किये गए सुधारों के लिए आप सदैव याद रक्खे जाएंगे
— Subhas Srivastav (@subhaslal) June 25, 2023
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, सर, आप 'रेलवे के जनक' हैं जो रेलवे के इको-सिस्टम में बड़ा बदलाव लेकर आए.. सुपर कूल व्यक्ति। एक अन्य यूजर ने लिखा, रेलवे में किये गए सुधारों के लिए आप सदैव याद रक्खे जाएंगे।
Thx for such kind words https://t.co/zQTTeE98xq
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) June 25, 2023