पूर्व NSG प्रमुख JK दत्त का निधन, मुंबई आतंकी हमलों के खिलाफ अभियान का किया था नेतृत्व

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 11:08 PM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान कमांडो का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जे के दत्त का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। 

उनके परिवार के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दत्त का ऑक्सीजन का स्तर गिरना शुरू हो गया था, जिसके बाद उन्हें 14 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका आज अपराह्न साढ़े तीन बजे निधन हो गया।'' दत्त के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। उनका बेटा नोएडा में रहता है और उनकी बेटी अमेरिका में रहती है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News