CAA के विरोध में उतरे दिल्ली के पूर्व LG नजीब जंग, कहा- मुस्लिमों को भी किया जाए शामिल

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 07:40 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के अलग- अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैंं। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर भी  विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपराज्‍यपाल (एलजी) नजीब जंग भी यहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर रह चुके नजीब जंग ने कहा कि सरकार CAA में बदलाव करे। इसमें मुसलमानों को भी जोड़ा जाए।

PunjabKesari
पूर्व एलजी नजीब जंग ने कहा कि मुझे लगता है कि CAA में सुधार की जरूरत है। सरकार या तो इसमें मुसलमानों को भी शामिल करे या अन्य जो धर्म हैं उनको हटाए। मुसलमानों को शामिल करने के बाद मामला खत्म हो जाएगा।

नजीब जंग ने कहा, इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए तभी इसका कोई समाधान निकलेगा। जब हम बात ही नहीं करेंगे तो समस्या का हल कैसे निकलेगा? कब तक यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा? अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है, दुकानें बंद हैं, बसें नहीं चल पा रही हैं और भारी घाटा हुआ जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News