जम्मू-कश्मीरः पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती रिहा, पिछले साल किया गया था नजरबंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 05:16 AM (IST)

श्रीनगरः पिछले साल अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने के बाद 14 महीने से एहतियाती नजरबंदी में रखी गयीं पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रिहा किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया, ‘‘ महबूबा मुफ्ती को रिहा किया जा रहा है।''

जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं महबूबा को केंद्र द्वारा इस राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने एवं अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने के समय कई अन्य नेताओं के साथ हिरासत में ले लिया गया था। उन्हें सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत हिरासत में लिा गया था लेकिन बाद में उनके खिलाफ जन सुरक्षा अधिनयिम के तहत मामला दर्ज किया गया।

महबूबा की बेटी इल्तिजा ने उन्हें हिरासत में रखे जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी जिसकी पिछली सुनवाई 29 सितंबर को हुई थी। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं - फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को सात माह की हिरासत के बाद मार्च में रिहा कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News