राज्यसभा सदस्य बने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, आज ली शपथ

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने गुरुवार सुबह राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने गोगोई को शपथ दिलाई। विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच गोगोई ने सुबह करीब 11 बजे राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर शराबा शुरू कर दिया। इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है। इसके बाद गोगोई ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार की अनुशंसा पर सोमवार को गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।

PunjabKesari

गोगोई ने अपने कार्यकाल में अयोध्या भूमि विवाद, राफेल लड़ाकू विमान और सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश समेत कई अहम मामलों पर फैसला सुनाने वाली पीठ की अध्यक्षता की थी। गृह मंत्रालय ने सोमवार रात अधिसूचना जारी कर गोगोई को उच्च सदन के लिए मनोनीत करने की घोषणा की थी। गोगोई के राज्यसभा सदस्य बनने पर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा था।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News