विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका, वन मंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पश्चिमी बंगाल में  विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। कई विधायक पार्टी का साथ छोड चुके हैं। अब बंगाल के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने भी अपने पद से  इस्तीफा दे दिया है। ये मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। 

PunjabKesari

बनर्जी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सूचित किया कि वह कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने पत्र में लिखा df पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बड़े सम्मान की बात है। यह अवसर देने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।'' डोमजूड़ का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी पिछले कुछ सप्ताह से सत्तारूढ़ पार्टी के एक धड़े के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे। 

PunjabKesari

बनर्जी ने यह भी कहा कि इस्तीफे की एक प्रति राज्यपाल जगदीप धाखड़ को ‘आवश्यक कार्रवाई' के लिए भेजी गई है। अटकलें हैं कि  राजीव बनर्जी  टीएमसी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जा सकते हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 और 31 जनवरी को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। उस दौरान वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।  हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

PunjabKesari

दरअसल  राजीव बनर्जी लंबे समय से ममता बनर्जी से असंतुष्ट थे। पार्टी ने उन्हे मनाने की कई कोशिश भी की लेकिन सब असफल रही। बता दें कि राजीव बनर्जी लगातार मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे। इससे पहले मंत्री शुभेंदु अधिकारी और खेल राज्य मंत्री लक्षमी रतन शुक्ला ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News