DGP दिलबाग सिंह बोले- कश्मीर घाटी में अब भी विदेशी आतंकी मौजूद, पर ज्यादा नहीं है संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जोर देते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकवादी मौजूद हैं लेकिन वे अभी अपनी गतिविधियों को पूरे तौर पर अंजाम नहीं दे रहे हैं। DGP ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम से कश्मीर घाटी में हिंसक घटनाओं में कुछ कमी आई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGP सिंह ने कहा कि इस साल अब तक बारामूला जिले के सोपोर में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं और ये दोनों ही लश्कर-ए- तैयबा से जुड़े थे जो स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकवादी मौजूद है लेकिन ये अभी अपनी गतिविधियों को पूरी तौर पर अंजाम नहीं दे रहे हैं।''

 

DGP ने कहा कि इस साल नियंत्रण रेखा पर कड़ी सतर्कता से घुसपैठ की घटनाओं में काफी कमी आई है और भारत-पाकिस्तान की सेनाओं की ओर से संघर्षविराम का पालन करने से घाटी में इसका सकारात्मक असर पड़ा है लेकिन यह दावा करना गलत होगा कि घाटी में कोई विदेशी आतंकवादी मौजूद नहीं है। यहां कश्मीर घाटी में उनकी संख्या काफी है लेकिन हमारे पास उनके बारे में पूरी जानकारी है और आने वाले दिनों में सुरक्षा बल उनके खिलाफ जोरदार अभियान चलाएंगे। श्रीनगर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि शहर में उनकी संख्या अधिक नहीं है और ये कुछ ही हैं जो शहर और आसपास के जिलों में घूम रहे हैं लेकिन सुरक्षा बलों की उनकी गतिविधियों पर पूरी नजर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News