US-ईरान में तनाव के चलते भारत सरकार की विमान कंपनियों को एडवाइजरी, इराक जाने से बचें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनातनी के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों को एडवाइजरी जारी की है। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से कहा कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने संबद्ध एयरलाइनों के साथ बैठक की और उन्हें सतर्क रहने तथा हर संभव एहतियात बरतने को कहा गया है।''

PunjabKesari

एयरलाइन कंपनियों से ईरान और इराक की तरफ जाने से बचने को कहा है। वहीं विदेश मंत्रालय ने इराक में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी अलर्ट जारी किया गया है और सतर्क रहने को कहा गया है। इसके कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन का विमान ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

PunjabKesari

विमान में लगभग 176 यात्री सवार थे जिन सभी की मौत हो चुकी है। इससे पहले, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) अमेरिका में पंजीकृत विमानों के इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से गुजरने पर प्रतिबंध लगा चुका है। यह कदम इराक में अमेरिकी बलों पर रॉकेट हमलों के बाद उठाया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News