विदेश मंत्री जयशंकर हुए कोरोना संक्रमित, बोले- संपर्क में आए लोग जल्द करवाएं अपना टेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 07:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है और कम होने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आईं है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,  'कोरोना संक्रमित होने के बाद तमाम सावधानियां बरत रहा हूं। साथ ही उन लोगों से कोरोना जांच की अपील की है जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हों।'

गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में 2,86,384 नए कोविड -19 मामले और 573 मौतें दर्ज हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है, ये दर पिछले एक सप्ताह से बरकार है। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में दैनिक केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, पुणे, एर्नाकुलम और नागपुर को चिंता के जिलों के रूप में चिह्नित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News