बंगाल में कोविड निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही मिलेगी दिल्ली समेत पांच राज्यों के नागरिकों को एंट्री

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 09:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदेश में पांच राज्यों के नागरिकों की हवाई यात्रा पर अंकुश लगा दिया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात व छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बंगाल में प्रवेश के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने यह जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दी है। राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना रिपोर्ट तीन दिन यानि 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

PunjabKesari

बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले
इससे पहले चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 11,948 नए मामलों की पुष्टि हुई है।  स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,784 नए मामले सामने आए थे और 58 मरीजों की मौत हुई थी। पश्चिम बंगाल में अब तक 7,00,904 लोग संक्रमित हुए हैं और 10,766 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 68,798 मरीजों का इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News