लालू के घर पर सुरक्षा में अब सिर्फ हाउस गार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 03:50 PM (IST)

पटना: चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था में सिर्फ हाउस गार्ड ही रहे गए हैं । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है लेकिन एक मामले में उनके जेल में रहने से सिर्फ पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर अभी हाउस गार्ड ही रह गये हैं । 

जेड श्रेणी की सुरक्षा घेरे के तहत यादव के साथ चलने वाले प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) ,स्कॉट पार्टी और पायलट वाहन के जवानों को बल के कैंप में वापस बुला लिया गया है । सूत्रों ने बताया कि यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत लगभग 34 जवान मिले हुए हैं। यादव को पहले जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मिली हुई थी जिसमें उन्हें एनएसजी का कमांडो घेरा था। पिछले वर्ष नवंबर में यादव की सुरक्षा में कटौती करते हुए एनएसजी कमांडो घेरा हटाकर जेड श्रेणी सुरक्षा कर दी गयी थी। इसके बाद से उनकी सुरक्षा में सिर्फ सीआरपीएफ के जवान तैनात थे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News