तमिलनाडु में पलार नदी के निकट रह रहे लोगों के लिए जारी की गई बाढ़ की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेंगलपेट के जिला कलेक्टर ए आर राहुल नाध ने सोमवार को बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि डूब क्षेत्रों में बारिश को देखते हुए, पलार एनीकट से 6,322 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और लोगों को पलार नदी और उस पर बने पुलों से दूर रहना चाहिए। अधिकारी ने एक बयान में कहा कि रानीपेट जिले के एनीकट से छोड़े गए पानी के चेंगलपेट जिले की सीमा पर पालुर तक जल्द पहुंचने की उम्मीद है और बारिश के मद्देनजर और पानी आने की आशंका भी बरकरार है।

इसलिए लोगों को पुल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और कपड़े धोने या अन्य कामों के लिये नदी के किनारे नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चेंगलपेट जिले में नदी के किनारे के 35 गावों की निगरानी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News