पुंछ में बादल फटने से भारी तबाही, कई मकान तबाह

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 05:53 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा )ः शुक्रवार पुंछ जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव डींगला कन्डयारा में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। जहां गांव की सड़क पूरी तरह से बह गई वहीं आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई वाहन भी बाढ़ की चपेट में आ कर बह गए। 

PunjabKesari
 जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को पूरे नुकसान का अवलोकन करने तथा पीड़ित लोगों की फौरन सहायता मुहैया करने के लिए कहा। स्थानीय निवासियों नें कहा कि देर शाम ५ बजे के करीब एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी ओर देखते ही देखते ऊपर वाले क्षेत्र सें भारी बाढ़ आने लगी जिसकी चपेट में आकर जहां सड़क पूरी तरह बह गई।  लोगों के घरों में पानी घुस गया और जबकि कई घर बाढ़ की चपेट में आकर बुरी तरह तबाह हो गए। फिलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। 

PunjabKesari


इस अवसर पर पंजाब केसरी से बात करते हुए जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव ने कहा कि एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य करने में तैनात की गई हैं, वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसान के आकलन के निर्देश जारी किए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News