नोटबंदी के पांच साल पूरे होने पर विपक्ष ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, बसपा ने किए तीखे सवाल

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 07:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में नोटबंदी के पास साल पूरे होने पर विपक्षी दलों बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे देश और प्रदेश का भारी नुकसान पहुंचा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्‍ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'कू' पर लिखा है, ''नोटबंदी से काला धन (वापस) नहीं आया, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा उनके कुछ खास पूंजीपतियों को लाभ देकर किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों व मेहनतकश लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया।'' मिश्रा ने कहा, ''सरकार द्वारा इस अचानक लिए गए फैसले से लाइन में लगे कितने ही मासूमों की जान चली गयी।'' उन्होंने इस दिन को काला दिन बताया।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने कहा, ''मोदी सरकार के तुगलकी फैसले, नोटबंदी को आज पांच साल पूरे हो गये हैं और 50 दिनों में ‘अच्छे दिन' दिखाने के वादे के पांच साल पूरे होने के बाद, दूरबीन से भी कहीं ‘अच्छे दिन' नहीं दिख रहे।'' बयान में पांडेय ने दावा किया, ''नोदबंदी के उपरान्त पांच सौ और एक हजार के लगभग सभी नोट वापस आ गये। इससे सरकार का यह दावा निर्मूल साबित हुआ कि कालाधन की जमाखोरी बड़ी तादात में हुई है।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ''सरकार का एक और दावा था कि नोटबंदी से आतंकवाद की रीढ़ टूट जायेगी, लेकिन 2004 से 2016 तक जितने जवान सीमा की सुरक्षा में शहीद हुए थे, उससे ज्यादा नोटबंदी के बाद इन पांच वर्षो में शहीद हुए हैं।'' उन्‍होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा नुकसान नोटबंदी ने किया है यदि नोटबंदी न होती तो लगभग दो से ढाई करोड़ रोजगार सृजित होता, जो चला गया।''

वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के 5 साल बीत जाने पर सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नोटबंदी का आम जन पर क्या प्रभाव पड़ा और देश को क्या हासिल हुआ?
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News