पांच बीएसएफ जवानों ने जीती कोरोना से जंग, कैंसर, किडनी की बीमारी से हैं पीड़ित

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 10:02 PM (IST)

नई दिल्लीः कैंसर, गुर्दे की पुरानी बीमारी से ग्रसित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच जवानों ने कोविड-19 बीमारी को मात दी है। ये पांचों जवान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हुए 74 जवानों में शामिल हैं। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली।

बीएसएफ प्रवक्ता शुभेंदु भारद्वाज ने कहा, '' कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए जाने के बाद शनिवार से 13 कर्मियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।'' उन्होंने कहा, '' इन लोगों में बीएसएफ के वह पांच जवान भी शामिल हैं, जिनमें से तीन पहले ही गुर्दे की पुरानी बीमारी और दो कैंसर से ग्रसित थे और इलाज के दौरान ये संक्रमण की चपेट में आए थे।''

अधिकारी ने कहा कि जिन कर्मियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है, उन्हें काम पर जाने से पहले एक बार और पृथक-वास की अवधि को पूरा करना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News