बद्रीनाथ, केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग/ मनाली (स.ह./ब्यूरो): बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में रविवार की देर शाम हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी से धाम में ठिठुरन बढ़ गई है। दोपहर बाद से देर रात तक बर्फबारी होने से धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फ जम गई है। चमोली के ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई बर्फबारी से जिले के निचले इलाकों के तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि, सोमवार को धाम में दिन भर मौसम सामान्य रहा।

PunjabKesari First snowfall of the season in Badrinath and Kedarnath 

बद्रीनाथ धाम में मौसम के करवट लेने के साथ ही इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पडऩे लगी है। बद्रीनाथ धाम से करीब 5 कि.मी. दूर स्थित बसुधारा में आधा फुट बर्फ जम गई है।  

PunjabKesari First snowfall of the season in Badrinath and Kedarnath 

उधर बर्फबारी से अवरुद्ध हुआ रोहतांग दर्रा बी.आर.ओ. ने 24 घंटे के भीतर बहाल कर दिया है। बी.आर.ओ. ने सुबह ही दर्रे की बहाली शुरू कर दी थी लेकिन शाम हो जाने के कारण वाहन दर्रा आर-पार नहीं कर पाए हैं। लाहौल की ओर कोकसर में छोटे व बड़े 28 वाहन कल से फंसे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News