हंगामें की भेंट चढ़ा विधानसभा सत्र का पहला सत्र, हरीश रावत और प्रीतम सिंह धरने पर

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 05:40 PM (IST)

देहरादून:विधान सभा सत्र शुरू होने से पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ गया ।11 बजे शुरू हुया विधान सभा सत्र एनएच हंगामे के साथ ही कुछ मिनट के लिए स्थगित हो गया। एनएच घोटाले मामले को लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष 310 के तहत सुनाई चाहते थे लेकिन ऐसा नही हुआ और सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया। इस पर मदन कौशिक ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति सरकार द्वारा की जा चुकी है इसलिए हंगामा बेवजह है ।

उधर विधानसभा बजट सत्र से पहले दिन हरीश रावत समेत प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह धरने पर बैठ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मांग है उनकी 4000 घोषणाओं में से आधी अधूरी घोषणाओं को सरकार ने रद्द कर दिया है । सरकार का तर्क है कि हरीश रावत की जिन घोषणाओं में 50त्न से ऊपर कार्य हो चुका हो उन्हीं पर और पैसा लगाया जाएगा बाकी सभी घोषणाएं राज्य की माली हालत को देखते हुए रद्द की जाती है। जिसको लेकर हरीश रावत आज धरने पर बैठ गए हालांकि कुछ देर बाद वो धरने से उठ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News