नागपुर से 45000 लीटर दूध लेकर दिल्ली चली पहली मिल्क ट्रेन, देखें वीडियो

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बाद आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर से 45,000 लीटर दूध लेकर पहली मिल्क ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के लिए रवाना हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान यह दूध दिल्ली में लोगों के लिए दूध की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। 
यह जानकारी नागपुर सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक (एसीएम) एसजी राव ने दी।

सोशल मीडिया पर पहली मिल्क ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. ये मिल्क ट्रेन दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान दूध की कमी को पूरा करेगी। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों को अपने रोजमर्रा की चीजों के लिए काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है। ऐसे में ये मिल्क ट्रेन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News