महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए NCP के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे सहित पांच उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी ने ट्विटर पर कहा कि पवार ने बीड जिले में राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक में यह घोषणा की।

 

राकांपा ने राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे को बीड की परली विधानसभा सीट से उतारा है। इस सीट पर उनका मुकाबला उनकी रिश्ते की बहन और राज्य की मंत्री पंकजा मुंडे के साथ होने की संभावना है। पंकजा मुंडे ने 2014 के विधानसभा चुनाव में परली से धनंजय को 25,895 मतों से हराया था। 

 

इसके अलावा, राकांपा के संरक्षक ने पार्टी के चार अन्य नेताओं- संदीप क्षीरसागर (बीड सीट से), विजय सिंह पंडित (गेवराई), प्रकाश सोलंकी (माजलगांव) और नमिता मूंदड़ा (काईज) को भी उम्मीदवार घोषित किया। राकांपा को हाल ही में कई झटके लगे, क्योंकि पार्टी के कई नेता सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना में शामिल हो गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News