महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए इस सप्ताह जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:20 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बुधवार को राज्य की कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी गई और अगले दो दिनों के भीतर 50 से अधिक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई और अगले एक या दो दिन में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) से उम्मीदवारों की पहली सूची को मंजूरी मिल सकती है। 

उधर, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा,‘हम चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतर रहे हैं और हमारे पास अच्छे और काबिल उम्मीदवार हैं। हमें विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे। अगले दो दिनों में 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है।' गौरतलब है कि राज्य में 288 विधानसभा सीटें हैं और कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई हैं। शेष सीटें छोटी पार्टियों को दी जा सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News