उपलब्धिः पुणे जिले में लगी सौ फीसदी लोगों को कोरोना की पहली खुराक

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:34 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के एक और जिले ने कोरोना की सौ फीसदी पहली खुराक लेने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। मुंबई के बाद पुणे ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रतिशत का अनुमान 2019 की मतदाता सूची पर आधार पर किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पुणे जिले की कुल जनसंख्या 1,13,53,633 है और पहली खुराक के लिए लक्षित जनसंख्या (18 से ऊपर) 83,42,700 थी। हालांकि, जिन लोगों को खुराक दी गई, उनकी वास्तविक संख्या 83,44,544 थी।

वहीं अगर दूसरी खुराक की बात करें तो जिले ने 65.7 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है, क्योंकि कुल 54,82,018 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, उसको लेकर लोगों को और सतर्कता बरतने की जरूरत है। सरकारें टीकाकरण पर खासा जोर दे रही हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News