बंगाल की खाड़ी में उठ रहा 2020 का पहला चक्रवाती तूफान, कई राज्यों में में बारिश की संभावना: Skymet Weather

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट वेदर ने साल 2020 का पहला चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में उठता हुआ दिखाई देने का अनुमान जताया है। स्काईमेट के मुताबिक अंडमान सागर पर 27 अप्रैल को एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है। स्काईमेट वेदर के अनुमान के मुताबिक 29 अप्रैल को यह डिप्रेशन उसके बाद 30 अप्रैल को डीप-डिप्रेशन बन सकता है और इसके बाद कमजोर विंड शीयर के चलते 1 मई को साल 2020 का पहला चक्रवाती तूफान अंडमान सागर के उत्तरी भागों पर बन सकता है।

 

वहीं स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली,  पंजाब, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बौछारें होने की संभावना जताई है। स्काईमेट के मुताबिक कई राज्यों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News