मोदी को भेंट की ‘गुरू गोविंद की रामायण'' की पहली कॉपी

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 08:46 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज यहां ‘श्री गुरू गोविंद सिंह जी की रामायण' पुस्तक की प्रति भेंट की गयी। यह पुस्तक जाने-माने वकील के टी एस तुलसी की दिवंगत माता बलजीत कौर तुलसी ने लिखी है और इसका प्रकाशन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र ने किया है।

तुलसी ने प्रधानमंत्री निवास पर मोदी को यह पुस्तक भेंट की। बाद में मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस मौके के फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए मोदी ने कहा , ‘‘जाने माने वकील के टी एस तुलसी जी की माता जी दिवंगत बलजीत कौर तुलसी जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘ श्री गुरू गोविंद सिंह जी की रामायण' पुस्तक की प्रति मिली। इस पुस्तक को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र ने प्रकाशित किया है।''


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , ‘‘ हमारी बातचीत के दौरान केटीएस तुलसी जी ने सिख धर्म के सिद्धांतों पर बात की और गुरबानी शब्द भी सुनाये। मैं उनके इस भाव से अभिभूत हो गया। पेश है इसका आडियो। ''
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News